नई दिल्ली: दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट फीवर यानी की आईपीएल सीजन 12 कल रात मुंबई की जीत के साथ खत्म हो गया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात्र 1 रन से हराकर रिकॉर्ड चौथी पर खिताब पर कब्जा कर लिया तो वहीं आईपीएल की सबसे सफल टीम भी बन गई. इन 11 सीजन में अभी तक 6 आईपीएल टीमों ने इस टाइटल पर कब्जा किया है.


महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक 10 सीजन खेल चुकी है जहां वो कल आठवीं बार फाइनल खेल रही थी. वहीं इस दौरान जिस टीम ने थाला धोनी की टीम को कड़ी टक्कर दी है वो है मुंबई इंडियंस. 4 बार की इस विजेता टीम ने इस आईपीएल के पूरे सीजन में चेन्नई को अपने आगे एक भी मैच नहीं जीतने दिया. यानी की अगर कल के फाइनल को मिला दें तो चेन्नई और मुंबई के बीच कुल 4 मैच खेले गए लेकिन चारों में मुंबई ने जीत दर्ज की.


लेकिन इस बीच उन टीमों को भी याद किया गया जिन्होंने साल 2008 से लेकर अब तक आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. खैर इस लिस्ट में सबसे आगे फिलहाल मुंबई ही है लेकिन चलिए नजर डालते हैं उन 11 सीजन यानी की साल 2008 से लेकर अब तक वो कौन सी टीमें हैं जिन्होंने आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है.


IPL की विजेता टीमें (2008- 2019)


साल 2019- चेन्नई VS मुंबई का फाइनल- विजेता टीम मुंबई इंडियंस
साल 2018- चेन्नई VS हैदराबाद का फाइनल- विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स
साल 2017- मुंबई VS राइजिंग पुणे सुपर जाएंट का फाइनल- विजेता टीम मुंबई इंडियंस
साल 2016- हैदराबाद VS बैंगलोर का फाइनल- विजेता टीम हैदराबाद
साल 2015- मुंबई VS चेन्नई का फाइनल- विजेता टीम मुंबई इंडियंस
साल 2014- कोलकाता VS पंजाब का फाइनल- विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स
साल 2013- मुंबई VS चेन्नई का फाइनल- विजेता टीम मुंबई इंडियंस
साल 2012- कोलकाता VS चेन्नई का फाइनल- विजेता टीम कोलकाता
साल 2011- चेन्नई VS बैंगलोर का फाइनल- विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स
साल 2010- चेन्नई VS मुंबई का फाइनल- विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स
साल 2009- डेक्कन चार्जर्स VS बैंगलोर का फाइनल- विजेता टीम डेक्कन चार्जर्स
साल 2008- राजस्थान VS चेन्नई का फाइनल- विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स