फ्रेंच ओपन: 11वीं जीत के साथ नडाल ने बनाए ये अनोखे रिकॉर्ड
नडाल ने 11 फ्रेंच ओपन के अलावा क्ले कोर्ट पर ही खेले जाने वाले मोंटे कार्लो और बोर्सिलोना में खेले जाने वाले भी 11 टेनिस टूर्नामेंट जीते हैं.
इस जीत के साथ नडाल के खाते में अब 17 ग्रैंड स्लैम हो गए हैं. पुरुष टेनिस में अब फेडरर के बाद नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले प्लेयर बन गए हैं.
30 साल की उम्र के बाद 3 या उससे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल टेनिस इतिहास के चौथे प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले 30 की उम्र के बाद फेडरर, रोड लेवर, केन रोसवेल ही 3 से ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीत पाए हैं.
11वीं बार फ्रेंच ओपन विजेता बने नडाल एक ही ग्रैंड स्लैम को 11 बार जीतने वाले टेनिस के इतिहास के दूसरे प्लेयर बन गए हैं. नडाल से पहले मार्गरेट कोर्ट ने ऑस्ट्रेलियन ओपन को 11 बार जीता है.
लाल बजरी के बादशाह वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को सीधे सेटों में हराकर रिकॉर्ड 11वीं बार खिताब अपने नाम किया. टॉप सीड नडाल ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंचे थिएम को 6-4, 6-3, 6-2 से सीधे सेटों में मात दी. स्पेनिश खिलाड़ी ने दो घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले को जीतकर अनोखे रिकॉर्ड रच दिए हैं.