French Open 2022 Winner, Rafael Nadal: लाल बजरी के बादशाह के नाम से मशहूर राफेल नडाल ने रविवार रात एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह क्ले कोर्ट के किंग हैं. नडाल ने  नार्वे के कैस्पर रूड को 6-3, 6-3 और 6-0 से हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत पर क्रिकेट दिग्गजों का रिएक्शन सामने आया है.


विश्व के 5वें नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने टूर्नामेंट के फाइनल में कैस्पर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराकर अपना 14वां फ्रेंच ओपन खिताब और रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया. नडाल की ऐतिहासिक जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने 36 साल के टेनिस महान को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी. 


सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, "वहां जाना और 36 साल की उम्र में रिकॉर्ड 14वां एट द रेट रोलैंडगैरोस और 22वां ग्रैंड स्लैम जीतना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है. बधाई हो राफेल नडाल!"






भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने नडाल को आधुनिक दिन 'हरक्यूलिस' करार दिया, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि स्पेनियार्ड 'क्ले का राजा' है.






















यह भी पढ़ें-


French Open 2022: एक बार फिर लाल बजरी के बादशाह बने Rafael Nadal,14वीं बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब