सिड्नी टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया सीरीज़ के अंतिम और निर्णायक मुक़ाबले के लिए आज ब्रिसबेन के लिए रवाना होगी. सीए के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने कहा कि "क्वींसलैंड सरकार ने जिस तरह से सीए और बीसीसीआई की मदद की और उसके साथ मिलकर कार्य किया इसके लिए वो उनके शुक्रगुज़ार हैं. आपसी सहयोग के चलते ही ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट का आयोजन सम्भव हो पाया है."


जयशाह ने सीए को दिया आश्वासन


इससे पहले ब्रिसबेन में कोरोना के कड़े नियमों के चलते यहां होने वाले चौथे टेस्ट के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) को दिए आश्वासन के बाद 15 जनवरी से चौथे और अंतिम टेस्ट की मेजबानी को लेकर अनिश्चितता खत्म हो गई है.



फोटो बीसीसीआई ट्विटर

50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति


ब्रिसबेन में कोरोना के नियमों और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षमता से केवल 50 प्रतिशत दर्शकों को ही आने की अनुमति होगी. हॉकले के अनुसार हमारी शीर्ष प्राथमिकता खिलाड़ियों, मैच अधिकारी और समुदाय की सुरक्षा और बेहतरी है.


बीसीसीआई ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से की थी कड़े क्वॉरंटीन नियमों में ढील की माँग


इससे पहले बीसीसीआई ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया को पत्र लिखकर टीम इंडिया को ब्रिसबेन में कड़े क्वॉरंटीन नियमों में ढील देने की मांग की थी. बीसीसीआई ने अपने पत्र में कहा था की टीम इंडिया अपने दौरे की शुरुआत में पहले ही कड़े क्वॉरंटीन नियमों का पालन कर चुकी है. ब्रिसबेन में भारतीय टीम को एक बार फिर कड़े नियमों का पालन करना पड़ता जिसे लेकर खिलाड़ियों को आपत्ति थी.


यह भी पढ़ें


IND Vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सिडनी का 'हीरो' हुआ बाहर


IND Vs AUS: टिम पेन ने जाहिर की निराशा, सिडनी टेस्ट नहीं जीत पाने की वजह को बयां किया