DDvsSRH: 10 बल्लेबाज़ों ने बदल दिया 10 सालों का इतिहास
हालांकि दिल्ली के बल्लेबाज़ों की पारी हैदराबाद पर भारी पड़ी और उन्हें अंत में जीत के दीदार हुए.
वहीं दिल्ली के लिए संजू सैमसन, करूण नायर, रिषभ पंत, श्रेयर अय्यर और कोरी एंडरसन ने भी 20 से ज्यादा रन बनाकर इस रिकॉर्ड को साकार किया.
जहां हैदराबाद के लिए वॉर्नर, धवन, विलियमसन, युवराज और ऑनरिकेज़ सभी ने 20 से ज्यादा रन बनाए.
जी हां, आज दिल्ली और हैदराबाद के कुल 10 बल्लेबाज़ों ने 20 या उससे ज्यादा रन बनाए. आईपीएल में ये पहला मौका है जब एक मैच में 10 अलग-अलग बल्लेबाज़ों ने 20 से ज्यादा रन बनाए हों.
दिल्ली की जीत और हैदराबाद की हार के साथ इस मुकाबलें में बल्लेबाज़ों ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनुा डाला जो आईपीएल के 10 सालों के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ.
कोरे एंडरसन और युवा ब्रिगेड की शानदार पारियों की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने लगातार हार का सिलसिला तोड़ते हुए हैदराबाद को छह विकेट से हराकर आईपीएल के प्लेआफ चरण की दौड़ में खुद को बनाये रखा है.