IPL इतिहास में डीविलियर्स के साथ कभी नहीं हुआ ऐसा!
इसके साथ ही डीविलियर्स के साथ एक खराब रिकॉर्ड भी जुड़ा. आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है जब एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में अपनी टीम के लिए 66 रनों से ज्यादा की पारी(आज 89* रन) खेली हो और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा हो.
इसके साथ ही आज वो विराट से भी आगे निकल गए. विराट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट के नाम 13 अर्धशतक हैं.
लेकिन आज एबी डीविलियर्स ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया. आईपीएल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए वो दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलते हुए कुल 14 अर्धशतक लगाए हैं.
चोट से वापसी करते हुए मैदान पर उतरे एबी डीविलियर्स ने मैदान पर दिखा दिया आखिर क्यों उन्हें टीम मिस करती है और वो टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े किंग हैं. एबी डीविलियर्स ने आज वापसी करते हुए 46 गेंदों पर 9 छक्के और 3 चौको के साथ 89 रनों की पारी खेल किंग्स इलेवन पंजाब को मुश्किल में फंसा दिया था लेकिन अंत में आमला उन पर भारी पड़े.
किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को आठ विकेट से हरा दिया. बैंग्लोर से मिले 149 रनों के औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने हाशिम अमला (नाबाद 58) और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 43) की सधी हुई पारियों के दम पर 33 गेंद शेष रहते 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.