रोनाल्डो ने हैट्रिक के साथ अपने नाम किए ये नए रिकॉर्ड
Portugal's forward 2018 के वर्ल्ड कप में अपने पहले मुकाबले में रोनाल्डो ने 3 गोल किए. इन 3 गोल के साथ रोनाल्डो वर्ल्ड कप में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गई हैं. रोनाल्डो की उम्र 33 साल है और ऐसा माना जा रहा है कि वह अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.
रोनाल्डो ने इससे पहले 3 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है. वह दुनिया के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 4 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते हुए सभी में गोल किए हों.
इसके साथ ही रोनाल्डो फुटबाल के 8 बड़े टूर्नामेंट में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
रोनाल्डो अब इंटरनेशनल लेवल पर दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड ईरान के अली के नाम दर्ज है.
शुक्रवार को स्पेन और पुर्तगाल के बीच खेला गया बेहद ही रोमांचक मुकाबला 3-3 गोल से ड्रा रहा. इस मुकाबले के हीरो रोनाल्डो रहे जिन्होंने हैट्रिक बनाते हुए अपनी टीम को मैच के आखिरी मिनटों में हार से बचाया. इतना ही नहीं मैच में हैट्रिक बनाने के साथ ही रोनाल्डो ने कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.