FIFA World Cup 2022 Final, Live Streaming: कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप में आज दुनिया को नया चैंपियन मिल जाएगा. लियोनल मेसी की अर्जेंटीना या काइलिन म्बापे की फ्रांस कौन किस पर भारी पड़ता है यह देखना दिलचस्प होगा. दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में फाइनल की खिताबी भिड़ंत काफी रोमांचक होगी यह तो तय है. ऐसे में आज हम आपको फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल के पहले बताएंगे कि फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होने वाला यह मुकाबला आप कब और कहां देख सकते हैं.

कब और कहां देख सकेंगे फाइनल का रोमांचफीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे मैच शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 1, स्पोर्ट्स18 1HD, स्पोर्ट्स18 खेल पर किया जाएगा. जियो सिनेमा और एमटीवी एचडी एप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही फ्री डीटीएच कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह महा मुकाबला लाइव देखा जा सकता है.  

सेमीफाइनल में किसे दी थी मातफीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक ओर मेसी की अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी तो वहीं दूसरी ओर फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर खिताबी भिड़ंत के लिए फाइनल का टिकट पक्का किया था. अब फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम खिताबी मुकाबले के लिए एक दूसरे को टक्कर देंगी. आपको बता दें कि दोनों ही टीमें इससे पहले 2-2 बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है.

पिछले वर्ल्ड कप में फ्रांस ने अर्जेंटीना को दी थी मातवर्ल्ड कप 2018 में भी अर्जेंटीना और फ्रांस की भिड़ंत हुई थी. तब राउंड ऑफ-16 में दोनों टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से शिकस्त दी थी. ऐसे में मेसी इस बार हार का बदला फाइनल मुकाबला जीतकर लेना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें:

PCB अध्यक्ष के पद से हटाए जाएंगे रमीज़ राजा! एशिया कप को लेकर भारत को लगातार दे रहे थे धमकी