FIFA Change Qatar World Cup Starting Date: फीफा कतर वर्ल्ड कप 2022 के शुरूआत में बड़ा बदलाव करने जा रही है. दरअसल, अब इसकी शुरूआत 21 नवंबर को नहीं होगी. फीफा अब कतर विश्व कप की शुरूआत एक दिन पहले यानि 20 नवंबर से इसकी शुरूआत करेगा. फीफा ने यह फैसला मेजबान देश कतर के लिए किया है. दरअसल, मेजबान कतर की टीम इस वर्ल्ड कप का पहला मैच खेल सके इसलिए फीफा ने इसकी शुरूआत की तारीख को एक दिन पहले कर दिया है.


अब 20 नवंबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप
कतर वर्ल्ड कप के तारीखों में बदलाव के पहले इसकी शुरूआत 21 नवंबर को होनी थी. पर मेजबान कतर को पहला मैच खेलने का मौका देने के लिए फीफा ने इसकी तारीखों में बदलाव करने का फैसला किया है. पहले 21 नवंबर को पहला मैच सेनेगल और नीदरलैंड्स का होना था. इस मैच की तारीख में फीफा ने कोई बदलाव नहीं किया है. इसके स्थान पर टूर्नामेंट को ही एक दिन पहले शुरू करने का फैसला लिया गया है. अब 20 नवंबर को मेजबान कतर अपना पहला मैच इक्वाडोर के खिलाफ खेलेगी. वहीं 21 नवंबर को ईरान औऱ इंग्लैंड के मैच में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. बस कतर और इक्वाडोर का मैच 20 नवंबर को कर दिया गया है.


20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होगा वर्ल्ड कप
कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन पहले 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक होना था.पर अब बदलाव के बाद यह 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा. इस बदलाव पर हालांकि अभी फीफा परिषद की अनुमति नहीं मिली है. पर अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस पर जल्द मुहर लगा दिया जाएगा. आपको बता दें कि साल 2006 के बाद से हर बार वर्ल्ड कप में शुरूआती मुकाबले मेजबान देश खेलता आ रहा है. उससे पहले शुरूआती मुकाबला गत विजेता खेलते नजर आते थे.  


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli को बुरे वक्त में मिला पूर्व कप्तान का साथ, फॉर्म में वापसी करने का जताया भरोसा


Asia Cup 2022: कब हुई थी एशिया कप की शुरूआत, कौन-कौन जीत चुका है यह ट्रॉफी, जानिए सबकुछ