FIFA WC 2022 Semifinal: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस का सामना मोरक्को ने होने वाला है. फ्रांस की टीम सितारों से भरी है, लेकिन मोरक्को ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. मोरक्को की डिफेंस को अब तक कोई भेद नहीं पाया है, लेकिन फ्रांस के पास अच्छे फारवर्ड खिलाड़ी हैं जो किसी भी डिफेंस को भेद सकते हैं. आइए जानते हैं दोनों टीमों से किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें.


फ्रांस के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें


फ्रांस के स्टार फारवर्ड किलियन एम्बापे ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और पांच गोल के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं. एम्बापे के पास काफी तेजी है और वह इसका ही फायदा अक्सर लेते रहते हैं. टीम के सबसे अनुभवी स्ट्राइकर ओलिविए जिरू ने भी चार गोल दागे हैं और प्रेशर को झेलने में माहिर हैं. जिरू और एम्बापे की जोड़ी मिलकर मोरक्को के डिफेंस को परेशान कर सकती है. एंटोइने ग्रीजमन के बारे में भले ही कोई बात नहीं की जा रही है, लेकिन वह इस टूर्नामेंट के सबसे सफल प्लेमेकर में से एक हैं. ग्रीजमन ने अब तक तीन असिस्ट किए हैं और शांति के साथ अपनी टीम के लिए मौके बनाते आ रहे हैं. 


मोरक्को अपने डिफेंडर्स पर रहेगी निर्भर


मोरक्को ने अब तक का पूरा टूर्नामेंट अपने डिफेंस के दम पर खेला है और एक बार फिर वे डिफेंस के दम पर ही खेलने की कोशिश करेंगे. मोरक्को के डिफेंस की मजबूत कड़ी हिली हुई नजर आ रही है क्योंकि टीम के कुछ स्टार डिफेंडर्स चोटिल हैं. हालांकि, अचरफ हकीमी सबसे अहम खिलाड़ी होंगे जिनके पास क्लब लेवल पर अच्छा अनुभव है और वह इसका पूरा फायदा लेना चाहेंगे. गोलकीपर यसीने बूनू ने अब तक लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें बीट कर पाने में अच्छे-अच्छे स्ट्राइकर्स को परेशानी हुई है. 


यह भी पढ़ें:


FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के फाइनल में पहुंचने के बाद मेसी ने की कोचिंग स्टाफ की तारीफ, बताया किस तरह मिली मदद