France vs Morocco: फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हरा दिया है. इस तरह फ्रांस की लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. हालांकि मोरक्को को मिली हार को उनके फैंस पचा नहीं पाए और फ्रांस की राजधानी पेरिस से लेकर बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स तक जमकर उत्पात मचाया.

मोरक्को के फैंस ने मचाया उत्पातवर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली मोरक्को के हार के बाद उनके फैंस ने ब्रसेल्स के साउथ स्टेथन के पास पुलिस पर पटाखे और अन्य सामान फेंके. वहीं फैंस को गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. मोरक्को के फैंस ने वहां आगजनी भी कि और कचरे के थैलों और बक्सों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया और मोरक्को के कई फैंस को हिरासत में भी लिया.

ब्रसेल्स के अलावा फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी फैंस ने जमकर उत्पात मचाया. फ्रांस की जीत के बाद मोरक्को और फ्रांस के फैन्स सड़कों पर उतर गए और दोनों के बीच झड़पें हुई. आपको बता दें कि फ्रांस मोरक्को का संरक्षक देश है और यहां बड़ी संख्या में मोरक्को के प्रवासी रहते हैं. आपको बता दें कि इस मैच से पहले जब मोरक्को ने बेल्जियम को हराया था उस वक्त भी ब्रसेल्स में दोनों देशों के समर्थक भिड़ गए थे और जमकर उत्पात मचाया था.  

मोरक्को के कोच ने दिया बड़ा बयानवहीं फ्रांस से मिली हार के बाद मोरक्को के काच वालिद रेगरागुई ने कहा कि ‘उनके टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. सेमीफाइनल में मिली हार इस वर्ल्ड कप में उनकी टीम के शानदार प्रदर्शन को कम नहीं कर सकती है. सबसे बड़ी बात यह है कि हमने दिखाया है कि मोरक्को में फुटबॉल मौजूद है और हमारे पास महान फैंस हैं. यह हार हमसे कुछ नहीं छीन सकती जो हमने हासिल किया है’.

यह भी पढ़ें:

Lionel Messi Retirement: मेसी के रिटायरमेंट पर दिग्गज खिलाड़ी रूनी का बयान, बताया क्यों हो रही खुशी