अगले कुछ मैचों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे: विराट कोहली
जिस तरह से सीरीज़ से पहले युवराज सिंह को टीम से बाहर कर टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को एक कड़ा संदेश देने की कोशिश की. उससे ये साफ है कि आने वाले कई महीनों में भारतीय टीम में कई और चौंकाने वाले बदलाव देखे जा सकते हैं. अब खुद कप्तान विराट कोहली ने भी ये साफ कर दिया है कि भारतीय टीम की नज़रें 2019 विश्वकप पर लगी हैं.
कोहली ने कहा,‘‘अक्षर पटेल अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेता है और वह तेजतर्रार क्षेत्ररक्षक भी है. हम एक लेग स्पिनर को पर्याप्त मानते हैं. अगले मैच में हो सकता है कि एक और तेज गेंदबाज को उतारें या तीन स्पिनरों के साथ खेलें. यह सब संतुलन हासिल करने से जुड़ा है.’’
उन्होंने कहा,‘‘आपको 24 महीने पहले तैयारी शुरू कर देनी होगी. हम प्रयोग करने जा रहे हैं. यहां से आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें सभी खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. यह अधिक से अधिक संतुलन हासिल करने से जुड़ा है. श्रृंखला के शुरू में बल्लेबाजी पर ध्यान देना जरूरी था.’’
कोहली ने बीती रात मैच के बाद साफ किया कि उनकी टीम इंग्लैंड में 2019 में होने वाले वनडे विश्वकप पर लगी हैं और सभी खिलाड़ियों को मौका देने के लिये आगे टीम में बदलाव किया जा सकता है.
श्रीलंका को बुरी तरह से रौंदकर 5 मैचों की वनडे सीरीज़ का विजयी आगाज़ करने के बाद टीम इंडिया अब आगे की तरफ देखना चाहती है. बीते दिन दांबूला में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से मात देकर सीरीज़ में 1-0 से हो गई है. लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद कप्तान विराट कोहली आने वाले मैचों में टीम में कई बड़े-बड़े बदलाव कर सकते हैं. जिसके संकेत खुद कप्तान विराट कोहली ने दिए.