Euro Cup Final: यूरो कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और इटली की टीमें कुछ देर में आमने-सामने होंगी. दर्शकों से भरे स्टेडियम में जब दोनों टीमों के बीच में मुकाबला खेला जाएगा, तो अलग ही रोमांच देखने को मिलेगा. यूरो कप के फाइनल में पहुंचने वाली यह दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और टूर्नामेंट में अब तक इनका सफर काफी शानदार रहा है. आइए जानते हैं कि इन दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है. 


दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का मौका 
इंग्लैंड 55 साल से फुटबॉल टूर्नामेंट का बड़ा खिताब नहीं जीत सका है, ऐसे में टीम की नजरें यूरो कप जीतकर इतिहास रचने पर होंगी. दूसरी तरफ इटली की टीम भी 53 साल बाद यूरो कप का खिताब दूसरी बार जीतना चाहेगी. दोनों ही टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम फाइनल में बाजी मारेगी. 


इस लिहाज से इटली का पलड़ा भारी
अब तक फुटबॉल के बड़े टूर्नामेंट में इटली और इंग्लैंड के बीच कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें इटली की टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं इंग्लैंड की टीम केवल 8 मैचों में जीत दर्ज कर सकी है. दोनों टीमों के बीच आठ मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. अगर आंकड़ों के हिसाब से देखें तो इटली का पलड़ा इंग्लैंड की तुलना में थोड़ा भारी नजर आता है. हालांकि इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड और इटली की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में फाइनल मैच में कोई भी टीम बाजी मार सकती है. 


इस टूर्नामेंट में डिफेंसिव रही है इटली की टीम 
यूरो कप 2020 की बात करें तो अब तक इटली की टीम में डिफेंसिव खेल दिखाया है, जबकि दूसरी तरफ से इंग्लैंड ने काफी अलग अंदाज में मुकाबले खेले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में इटली की टीम इंग्लैंड के खिलाफ कैसी रणनीति अपनाएगी. 


यह भी पढ़ेंः Euro Cup 2020 Final Streaming: इंग्लैंड और इटली के बीच होगा फाइनल मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच