ENGvsSA: इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में मोईन अली ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
मोईन ने आखिरी टेस्ट में 7 विकेट लेने के अलावा मैच की दूसरी पारी में नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया.
इस शानदार प्रदर्शन के बाद मोईन अली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ढाइ सौ से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 25 विकेट भी हासिल किए हों.
आपको बता दें कि मोईन अली ने 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए उन्होंने 25 विकेट अपने नाम कर लिए.
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड ने 19 सालों के बाद अपने घर में फतह हासिल की है. इंग्लैंड ने अफ्रीकी टीम को चौथे और आखिरी टेस्ट में 177 रनों से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है.
मोईन ने इस सीरीज में एक ऐसा बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, जो उनसे पहले आज तक कोई और क्रिकेटर नहीं बना पाया है.
इंग्लैंड ने अपने घरेलू मैदान पर 19 सालों के बाद दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में धूल चटाई है. इंग्लैंड के लिए इस सीरीज की जीत के हीरो साबित हुए हैं उनके ऑलराउंडर स्पिनर मोईन अली.