मैनचेस्टर: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच आज रात साढ़े 10 बजे से ओल्ड ट्रैफर्ड के मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से हराया था. हालांकि, इंग्लैंड की टी20 टीम में टेस्ट टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ में मिली हार का बदला टी20 सीरीज़ में ज़रूर लेना चाहेगी. इस सीरीज़ में इंग्लैंड की टीम इयोन मोर्गेन की अगुवाई में खेलेगी जबकि बाबर आज़म पाकिस्तान के कप्तान होंगे.
टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में चौथे नंबर पर है पाकिस्तान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में फिलहाल इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है, वहीं पाकिस्तान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इस सीरीज़ के आगाज़ से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय चोट के कारण पूरी टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. ऐसे में रॉय की जगह आज टॉम बैंटन को पारी का आगाज़ करने का मौका मिल सकता है.
जानें कब और कहां देखें मैच
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 आज (28 अगस्त) खेला जाएगा. स्थानीय समय के मुताबिक मैच शाम 6 बजे से शुरू होगा जबकि भारत में आप मैच को रात साढ़े 10 बजे से देख पाएंगे. भारतीय समयानुसार रात 10 बजे टॉस होगा. भारत में मैच का लाइव टेलिकास्ट सोनी सिक्स एचडी और सोनी सिक्स पर देखा जा सकेगा. वहीं ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक Sony LIV ऐप पर मैच को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड- जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जो डेनली, मोईन अली, डेविड विली, टॉम कर्रन, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद.
पाकिस्तान- फखर ज़मान, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद हफीज़, हैदर अली, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज़, मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी.