World Cup 2019: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 4-0 की बड़ी कामयाबी मिलने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है. 2019 के वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले इंग्लैंड ने अपनी वर्ल्ड टीम में बदलाव किया है. 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जोफरा आर्चर और लियाम डॉसन को सिलेक्ट किया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों को पहले घोषित की गई टीम में जगह नहीं मिली थी.

इंग्लैंड ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए हरफनमौला खिलाड़ी जोफरा आर्चर और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा जेम्स विंस को भी टीम में जगह दी गई है.

29 साल के डॉसन को काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का परिणाम मिला है, जिसकी बदौलत उन्हें विश्व कप की टीम में चुना गया है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में 18 विकेट लिए थे.

इन तीनों खिलाड़ियों को जो डेन्ली, डेविड विली और एलेक्स हेल्स के ऊपर प्राथमिकता देते हुए टीम में शामिल किया गया है. हालांकि हेल्स को पहले ही प्रतिबंधित दवा मामले के चलते सभी फॉर्मेट की टीमों से बैन कर दिया गया था.

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, टॉम कुरेन, मोइन अली, जोफ्रा ऑर्चर, जॉनी बेयरस्टो, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.