कोलंबो: श्रींलका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल ने मंगलवार को निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के खिलाफ मिली जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि इस परिणाम से उनकी टीम की क्षमता नजर आती है. चंडीमल ने कहा कि यह परिणाम दशार्ता है कि एक टीम के तौर पर श्रीलंका के खिलाड़ी बेहतर हैं.


आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (90) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 175 रनों का लक्ष्य दिया.

श्रीलंका ने इस लक्ष्य को कुसल परेरा 66 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर हासिल कर लिया और पांच विकेट से जीत दर्ज की.

मैच के बाद एक बयान में कप्तान चंडीमल ने कहा, 'एक टीम के तौर पर हम बहुत खुश हैं. हम प्रतिस्पर्धक क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे थे. हम जानते थे कि अगर हम ऐसा करेंगे, तो हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे.'

चंडीमल ने कहा, 'हमें बस बांग्लादेश सीरीज से मिले आत्मविश्वास को इस मैच में कायम रखना था. प्रबंधक ने प्रशिक्षण सत्र में अच्छा काम किया. बहुत खुश हूं. कोच चंडिका हाथरुसिंघा ने शानदार काम किया. इस परिणाम से पता चलता है कि हम एक टीम के तौर पर बेहतर खिलाड़ी हैं.'