KXIP vs DC: आईपीएल 2020 के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के शानदार शतक की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब ने क्रिस गेल और निकोलस पूरन की विस्फोटक पारियों की बदौलत 19 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस हार से दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश हैं.


मैच के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "मैं समझता हूं कि हम 10 रन पीछे रह गए, लेकिन इस मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला. शिखर धवन की बल्लेबाज़ी सकारात्मक पक्ष रही. इस मैच में तुषार देशपांडे काफी महंगे साबित हुए, लेकिन मुझे यकीन है कि वह वापसी करेंगे. अच्छी बात यह है कि इस मैच के बाद वह मेरे साथ अगले मैच के लिए पूरी तरह चार्ज हैं. हमें ये स्वीकार करना होगा कि आज हम अपने स्तर का खेल नहीं खेल सके. लेकिन मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि अगल मैच में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."


गौरतलब है कि पंजाब के खिलाफ हार के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 मैचों में सात जीत के साथ प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर काबिज़ है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब अब चार जीत के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है. पंजाब के अब प्ले ऑफ में पहुंचने के आसार भी बढ़ गए हैं.