Dhanush Srikanth and Priyesha Deshmukh: ब्राजील में चल रहे 24वें मूक बधिर ओलंपिक (Deaflympics) में भारत को एक और बड़ी सफलता मिली है. धनुष श्रीकांत और प्रियेशा देशमुख की जोड़ी ने यहां 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम शूटिंग इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है. इस गोल्ड मेडल के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत के नाम कुल 4 स्वर्ण पदक हो गए हैं.
मूक बधिर ओलिंपिक के छठे दिन धनुष और प्रियेशा ने गोल्ड मेडल मैच में जर्मनी के सेबेस्टियन हरमेनी और सबरीना एकर्ट को 16-10 से हराया. इस ओलिंपिक में धनुष का यह दूसरा गोल्ड है. इससे पहले मूक बधिर ओलिंपिक के तीसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में धनुष ने 247.5 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड जीता था. इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल भी भारत के खाते में आया था. भारत के शौर्य सैनी ने 224.3 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया था.
अब तक भारत को 4 गोल्ड 2 ब्रॉन्जभारत को इस मूक बधिर ओलंपिक में शुक्रवार को भी 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में गोल्ड हासिल हुआ था. अभिनव देसवाल ने यह पदक जीता था. इसके बाद वेदिका शर्मा ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में पदक हासिल किया था. उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला था. भारत को इस ओलंपिक के बैडमिंटन टीम इवेंट में भी गोल्ड मिल चुका है. तीसरे दिन भारतीय टीम ने जापान को फाइनल में 3-1 से हराकर यहां स्वर्ण जीता था. फिलहाल भारतीय दल यहां चार गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है.
यह भी पढ़ें..