DC vs SRH, Qualifier 2: आईपीएल 2020 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला कल शाम 07:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी. वहीं हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा.


रिद्धिमान साहा को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है. अगर साहा फिट होते हैं तो वह श्रीवत्स गोस्वामी की जगह टीम में वापसी करेंगे. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विनिंग कॉम्बिनेशनल में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस अहम मुकाबले में कई बदलाव के साथ उतर सकती है.


Weather Report- कैसा रहेगा मौसम


अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की बड़ी भूमिका रहने वाली है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.


Pitch Report- पिच रिपोर्ट


दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम काफी अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां अब गेंद काफी रुक कर आ रही है. ऐसे में हमें यहां एक लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.


मैच प्रेडिक्शन


हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


दिल्ली कैपिटल्स- अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, एनरिक नॉर्टजे और कगीसो रबाडा.


सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर, श्रीवत्स गोस्वामी/रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबज नदीम, टी नटराजन और संदीप शर्मा.