स्टार ऑल-राउंडर डेविड विली चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल, खिलाड़ी ने भरी हामी
ABP News Bureau | 10 Apr 2018 10:45 AM (IST)
लिआम प्लंकेट के बाद डेविड विली यॉर्कशायर के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो आईपीएल का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: लिआम प्लंकेट के बाद डेविड विली यॉर्कशायर के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो आईपीएल का हिस्सा बनने जा रहे हैं. केदार जाधव और मिचेल सैंटनर के टीम से नदारद होने के बाद स्टार ऑल-राउंडर डेविड विली अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ेंगे. काउंटी क्रिकेट क्लब यॉर्कशायर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर की पुष्टी की. डेविड विली से पहले काउंटी क्रिकेट के टॉम कुरेन और लियाम प्लंकेट भी आईपीएल में शामिल हो गए हैं. इससे पहले वाह क्रिकेट ने ये खबर थी कि चेन्नई सुपर किंग्स इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. चेन्नई उन्हें केदार जाधव की जगह टीम में लेना चाहती है. केदार टीम के मजबूत बल्लेबाजी स्तंभ थे लेकिन पहले ही मुकाबले में मुंबई के खिलाफ वो चोटिल हो गए थे. सोमवार को उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की भी खबर आ गई. केदार की जगह चेन्नई सुपर किंग्स किसी धाकड़ बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहती थी और उनकी खोज यॉर्कशायर के डेविड विली पर जा कर खत्म हुई. विली और चेन्नई के बीच सारे पेपर वर्क हो चुके हैं. ये स्टार ऑल-राउंडर बाएं हाथ से तेज गेंदबाज़ी भी करता है. विली आईपीएल ऑक्शन में दो करोड़ बेस प्राइस पर उतरे थे लेकिन अनसोल्ड रहे थे. विली को इस वक्त का बेहतरीन टी 20 गेंदबाज कहा जाता है. इग्लैंड के लिए उन्होंने 20 मैच में 24 विकेट झटके हैं. उन्हें टी 20 क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए भी देखा गया है. विली इस सीज़न आईपीएल में इंग्लैंड की ओर से भाग लेने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं. खबरों के मुताबिक यॉर्कशायर के स्पिन दिग्गज आदिल रशीद भी आईपीएल में खेलने की योजना बना रहे हैं. यॉर्कशायर की टीम विली से पहले ही लियाम प्लंकेट को खो चुकी है जिसे दिल्ली डेयरडेविल्स ने कागिसो रबाडा की जगह टीम में शामिल किया था. 28 वर्षीय ये स्टार ऑल-राउंडर 147 टी20 मुकाबले खेल चुका है. जिसमें इन्होंने 24 के औसत से 2097 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं गेंदबाज़ी में इन्होंने 143 विकेट चटकाए हैं.