SRH vs KXIP: आईपीएल 2020 के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला भले ही इस सीज़न में अब तक खामोश रहा है, लेकिन पंजाब के खिलाफ पिछली आठ पारियों में उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन किया है.


आईपीएल में पंजाब के खिलाफ पिछली आठ पारियों में वॉर्नर ने आठ अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 81 रन रहा है. ऐसे में आज भी वह एक बड़ी पारी खेल सकते हैं.


पंजाब के खिलाफ पिछली आठ पारियों में वॉर्नर ने ऐसा प्रदर्शन किया है-


58 रन 41 गेंद
81 रन 52 गेंद
59 रन 31 गेंद
52 रन 41 गेंद
70* रन 54 गेंद
51 रन 27 गेंद
70* रन 62 गेंद
81 रन 56 गेंo


वॉर्नर के अगर आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में 132 मैचों में 42.96 की औसत और 141.57 के स्ट्राइक रेट से 4,897 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 45 अर्धशतक निकले हैं.