CWG 2022: भारतीय बॉक्सर सागर अहलावत 92 किलोग्राम कैटेगरी में फाइनल मुकाबले में हार गए. वह फाइनल में गोल्ड के लिए भिड़े थे. हालांकि, इस हार के बाद उन्हें सिल्वर मेडल मिला. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सिंग में भारत का यह सातवां मेडल है. फाइनल मुकाबले में भारत के सागर अहलावत हार गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. 


बॉक्सिंग में सुपर हेवीवेट कैटेगरी यानी 92 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के सागर अहलावत को रजत से संतोष करना पड़ा. उन्हें फाइनल में इंग्लैंड के डेलिशियस ओरी ने 5-0 से हरा दिया. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सिंग का समापन हो चुका है. भारत ने बर्मिंघम में बॉक्सिंग में तीन गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते. वहीं कॉमनवेल्त गेम्स में भारत के कुल पदकों की संख्या 55 हो गई है.


टेबल टेनिस के मिकस्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की शानदार जोड़ी शरथ कमल और श्रीजा अकुला ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया है. आज हुए फाइनल के मुकाबले में उन्होंने मलेशिया के जावेन चून और केरेन लाइन को 4-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दोनों भारतीय जोड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया है.





ऐसा रहा आज का मुकाबला
टेबल टेनिस में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. मिक्स्ड डबल्स में भारत के अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने यह मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने चार गेम जीते, वहीं मलेशिया की जोड़ी को सिर्फ एक गेम में जीत नसीब हुई.


किदांबी श्रीकांत ने जीता बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. अब भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में सिंगापुर के जिया हेंग तेह को लगातार गेमों में 21-15, 21-18 से हरा दिया. इसके साथ ही 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 51 हो गई है. दरअसल, इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत पैरों के चोट से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने इस चोट को आड़े नहीं आने दिया.