CSK vs KXIP: आईपीएल 2020 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ एक विकेट खोकर 18.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने 49 गेंदो में नाबाद 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का जड़ा. आईपीएल 2020 में गायकवाड़ का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है.


इस हार के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब भी आईपीएल 2020 से बाहर हो गई है. इस सीजन के 14 मैचों में उसे छह मैचों में जीत और आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


चेन्नई के खिलाफ इस सीजन सिर्फ एक विकेट से सकी पंजाब


चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में दोनों बार किंग्स इलेवन पंजाब को धूल चटाई है. इस सीजन के पहले मुकाबले में उसने पंजाब को 10 विकेट से हराया था. वहीं इस बार उसने पंजाब को 9 विकेट से मात दी. इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब इस सीजन में चेन्नई का सिर्फ एक विकेट ही गिरा सकी.


चेन्नई पहले ही हो चुकी थी बाहर 


गौरतलब है कि इस जीत का चेन्नई सुपर किंग्स को भी कोई फायदा नहीं मिला है. हालांकि, उन्होंने विनिंग नोट के साथ आईपीएल 2020 में अपने सफर को खत्म किया है. चेन्नई इस साल टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम थी. अब पंजाब लीग से बाहर होने वाली दूसरी टीम है.