CSK vs KXIP: सुपर संडे के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी. पंजाब को प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हर हाल में जीत चाहिए. वहीं चेन्नई कुछ अच्छी यादों के साथ इस सीजन को समाप्त करना चाहेगी.


चेन्नई सुपर किंग्स को उसके पिछले मुकाबले में जीत मिली थी. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब अपना पिछला मुकाबला हार कर आई है. अबु धाबी की पिच को देखते हुए चेन्नई अपनी टीम में एक और तेज गेंदबाज को शामिल कर सकती है. वहीं पंजाब बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है.


Weather Report- कैसा रहेगा मौसम


अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यह दोपहर का मैच है, इसलिए यहां ओस की कोई भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.


Pitch Report- पिच रिपोर्ट


शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी छोटा ग्राउंड है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां अब गेंद काफी रुक कर आ रही है.


मैच प्रेडिक्शन


हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सैंटरन और लुंगी नगिदी.


किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्म्द शमी और अर्शदीप सिंह.