CSK vs KKR: आईपीएल 2020 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. चेन्नई की टीम में आज शेन वॉटसन, लुंगी नगिदी और कर्ण शर्मा की वापसी हुई है. वहीं कोलकाता की टीम में आज रिंकू सिंह को मौका मिला है.

टॉस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, हम ओस से चिंतित हैं. अभ्यास के दौरान यहां कुछ ओस थी, इसलिए चारों ओर ओस के साथ बल्लेबाजी करना बेहतर है. हम अपने सर्वश्रेष्ठ में नहीं हैं, यही कारण है कि हम पिछड़ गए हैं. हमने आज टीम में तीन बदलाव किए हैं.

टॉस के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि हमने टीम में एक बदलाव किया है. प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आज रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है. आंद्रे रसेल अभी तक फिट नहीं हैं, इसलिए आज भी वह नहीं खेल रहे हैं. हम केवल वही नियंत्रित कर सकते हैं जो हम कर सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नारेन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती.

चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), एन जगदीसन, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और लुंगी नगिदी.