जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तानी मूल के सिकंदर रजा कप्तान हैं, जो आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. जिम्बाब्वे से पहले भारत समेत 7 देश अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर चुके हैं.

Continues below advertisement

सिकंदर रजा आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में 289 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो दुनिया भर में कई बड़े खिलाड़ियों के साथ टी20 लीग खेलते हैं. इसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में मिलेगा.

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप बी में शामिल है, जिसमें उनके साथ ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान और श्रीलंका हैं. जिम्बाब्वे अपने ग्रुप स्टेज के सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी.

Continues below advertisement

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड

सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रैमी क्रेमर, ब्रेडले इवांस, क्लीवे मडंडे, टीनोटेन्डा मापुसा, तडिवनाशे मरुमनि, वेलिंगटन मसाकाड्जा, टोनी मुनयोगा, टेशिंगा मुसकीवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डिओन मेयर्स, रिचर्ड नगरवा, ब्रेंडन टेलर.

अभी तक 8 देशों की टीम का ऐलान

जिम्बाब्वे 8वां देश है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने 20 दिसंबर को ही अपनी टीम घोषित कर दी थी. आज ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम का ऐलान किया. अभी तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, ओमान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे टीम का ऐलान हो गया है.

बता दें कि सभी देशों को 8 जनवरी तक अपनी टीम आईसीसी को सौंपनी है. स्क्वाड में बदलाव करने की डेडलाइन 31 जनवरी है. फॉर्मेट की बात करें तो 20 टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप की 2 टीमें सुपर 8 राउंड में जाएगी, जिसके बाद नॉकआउट स्टेज होगा.

खबर लिखे जाने तक आयरलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल, न्यूजीलैंड, कनाडा, यूएई, अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड और पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है.