T20 World Cup 2024, Zimbabwe: ज़िम्बाब्वे की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. युगांडा की टीम टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने वाली आखिरी यानी 20वीं टीम बनी. युगांडा ने अफ्रीका क्वालिफायर्स से 2024 टी20 विश्व कप में जगह बनाई, जिसमें ज़िम्बाब्वे की टीम भी शामिल थी. अफ्रीका क्वालिफायर्स से एक नहीं, बल्कि दो टीमों ने टी20 विश्व कप में जगह  बनाई. 


अफ्रीका क्वालिफायर्स से पहले नामीबिया और फिर युगांडा ने अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में खेले जाने वाले टूर्नामेंट की ओर कदम बढ़ाया. अफ्रीका क्वालिफायर्स में नामीबिया और युगांडा दोनों ही टीमों ने ज़िम्बाब्वे को शिकस्त दी. इससे साफ ज़ाहिर हो रहा है कि क्वालिफायर्स में ज़िम्बाब्वे की हालत पतली रही, जिसके चलते वो 2024 टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाए. 


पहले 22 नवंबर को नामीबिया ने ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट और 32 गेंद रहते हुए हराया था. इसके बाद युगांडा ने सिकंदर रज़ा की कप्तानी वाली ज़िम्बाब्व को 26 नवंबर को खेले गए मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी थी. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में भी ज़िम्बाब्वे की टीम क्वालिफाई करने में नाकाम साबित हुई थी. 


ऐसी हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी 20 टीमें 




    • वेस्टइंडीज

    • अमेरिका

    • भारत

    • ऑस्ट्रेलिया

    • न्यूज़ीलैंड

    • पाकिस्तान

    • इंग्लैंड

    • दक्षिण अफ़्रीका

    • नीदरलैंड

    • श्रीलंका

    • अफगानिस्तान

    • बांग्लादेश

    • कनाडा 

    • नेपाल 

    • ओमान

    • पापुआ न्यू गिनी

    • आयरलैंड 

    • स्कॉटलैंड

    • नामीबिया 

    • युगांडा.  







एक मैच से चूकी ज़िम्बाब्वे 


जहां एक ओर नामीबिया और युगांडा की टीमों ने 10-10 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफाई किया, जबकि ज़िम्बाब्वे की टीम 8 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफाई करने से चूक गई. इसका साफ मतलब यही हुआ कि ज़िम्बाब्वे एक मैच से क्वालिफाई करने में चूकी. 


बता दें कि सिंकदर रज़ा की कप्तानी वाली ज़िम्बाब्वे ने अफ्रीका क्वालिफायर्स की शुरुआत हार के साथ की. उन्होंने पहला मुकाबला नामीबिया के खिलाफ 7 विकेट से गंवा दिया. हालांकि फिर दूसरे मुकाबले में उन्होंने तनजानिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके बाद तीसरे मैच में उन्हें युगांडा के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद ज़िम्बाब्वे ने अगले तीन मुकाबलों में, रवांडा के खिलाफ 144 रनों से, नाइजीरिया के खिलाफ 6 विकेट से और केन्या के खिलाफ 110 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन ये जीत उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के काबिल नहीं बना सकीं. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल होंगे कप्तान, रजत पाटीदार को मिला मौका; सामने आई रिपोर्ट