कहते हैं क्रिकेट में बहुत पैसा है और यह सच भी है, लेकिन एक तस्वीर जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वो कुछ और हाल बयां कर रही है. यह तस्वीर है जिंबाब्वे क्रिकेट की. दरअसल जिंबाब्वे एक ऐसी क्रिकेट टीम रही है जिसे 1983 में वनडे और 1992 में टेस्ट टीम का दर्जा मिला. लेकिन पिछले कुछ समय से टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूझ रही है.


अब जिंबाब्वे के एक क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा जिससे पता चलता है कि जिंबाब्वे  क्रिकेट के हालात कितने खराब हैं. खिलाड़ी ने अपने फटे जूते की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर लगता है कि कितने शर्म की बात है कि एक अतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के पास ढंग के जूते नहीं हैं.






यह तस्वीर क्रिकेटर रेयान बर्ल ने शेयर की है. उनके तस्वीर पोस्ट करते ही एक दिग्गज कंपनी उनकी मदद के लिए आगे आई है. रेयान बर्ल ने जिंबाव्बे की तरफ से 18 टेस्ट, 1 वनडे और25 टी-20 मैच खेले हैॆ. उनकी उम्र 27 साल है.