भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने मंगलवार को झारखंड के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर के पुजारी भी मौके पर मौजूद थे. सागरिका और जहीर बेहद खुश नजर आ रहे थे. साथ ही साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मुंह पर मास्क पहने भी नजर आए.

Continues below advertisement

सोशल मीडिया पर सागरिका और जहीर की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. जहीर और सागरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों साथ मिलकर अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. जहीर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद से जहीर क्रिकेट कमेंट्री करते नजर आते हैं. साथ ही साथ वह आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ भी जुड़े हैं.

सागरिका को चक दे इंडिया फिल्म से मिला था फेम 

Continues below advertisement

चक दे इंडिया फिल्म में हॉकी प्लेयर की भूमिका निभाकर सागरिका घाटगे रातोंरात हर तरफ छा गई थीं. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था. उसके बाद सागरिका ने कोई पॉपुलर रोल नहीं किया. उनके पिता पिता विजयेंद्र घाटगे हिंदी सिनेमा के एक मशहूर अभिनेता रहे हैं. साथ ही वो कागल के शाही परिवार से हैं. वहीं, उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थीं. सागरिका का एक भाई भी है और वो खुद नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर रह चुकी हैं.

साल 2017 में हुई थी जहीर-सागरिका की शादी 

सागरिका को लीड रोल 2012 में फिल्म ‘रश’ में मिला. इसमें उनके अपोजिट इमरान हाशमी थे. इसमें सागरिका और इमरान के बोल्ड किसिंग सीन भी थे. उसके बाद ये एक्ट्रेस फॉक्स (2009), मिले ना मिलें हम (2011) और इरादा (2017) जैसी फिल्मों में नज़र आईं. सागरिका इन फिल्मों से कोई खास पहचान नहीं बना पाईं. गौरतलब है कि साल 2017 में जहीर खान और सागरिका ने शादी कर ली थी.

इसे भी पढ़ेंः

IND W VS SA W 2nd ODI: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेटा, गोस्वामी ने लिए चार विकेट

सचिन की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ दम दिखाने उतरेंगे इंडिया लीजेंड्स, जानिए पूरी डिटेल