IND vs SL T20 Series: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज (3 जनवरी) से शुरू हो रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) के पास एक सुनहरा मौका होगा. इस सीरीज में महज 4 विकेट लेकर वह टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के नाम दर्ज है.


भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 87 टी20 मैचों में 90 विकेट चटकाए हैं. वहीं, युजवेंद्र चहल महज 71 टी20 मुकाबलों में 87 विकेट चटका चुके हैं. भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है, ऐसे में चहल के पास भूवी को पीछे छोड़ने का यह अच्छा मौका होगा. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आर अश्विन (72), चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह (70) और पांचवें पायदान पर हार्दिक पांड्या (62) मौजूद हैं.


ऐसा रहा है चहल का T20I रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल ने 2016 में T20I डेब्यू किया था. पिछले 6 सालों में वह टी20 क्रिकेट में भारत के लीड स्पिनर बनकर उभरे. 71 टी20 मैचों में उन्होंने 24.78 की गेंदबाजी औसत और 8.13 के इकोनॉमी रेट से 87 विकेट चटकाए हैं. वह एक बार 5 और दो बार 4-4 विकेट चटका चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाना रहा है.


टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिला था मौका
टीम इंडिया के लिए स्पिन विभाग में लगातार दमदार प्रदर्शन के बावजूद युजवेंद्र चहल पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में एक बार भी मैदान में नहीं उतर सके. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जहां वह स्क्वाड में शामिल तो किए गए लेकिन उनकी जगह अक्षर पटेल और आर अश्विन को प्लेइंग-11 में तरजीह दी गई. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए वह भारतीय टीम की स्क्वाड में ही शामिल नहीं किए गए थे.


यह भी पढ़ें...


IND vs SL: टी20 में 26 बार आमने-सामने हुए हैं भारत और श्रीलंका, जानें 10 दिलचस्प फैक्ट्स