डीवाई पाटिल T-20 टूर्नामेंट में खेलते हुए भारत के स्टार आल राउंडर युराज सिंह का पुराना अवतार देखने को मिला है. एयर इंडिया की तरफ से खेलते हुए युवराज सिंह ने मुंबई कस्टम के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक लगाया है.

युवराज जब बैटिंग करने आए उस समय एयर इंडिया ने महज 12 के स्कोर पर ही 2 विकेट खो दिए थे. इसके बाद युवराज सिंह ने अपना जलवा दिखाते हुए 4 छक्कों की मदद से 57 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली. इतना ही नहीं युवराज सिंह ने पहले पॉल वल्थाटी के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की और इसके बाद उन्होंने सुजीत नायक के साथ 88 रन की पार्टनरशिप की. 

युवराज की इस पारी की मदद से एयर इंडिया ने मुंबई के खिलाफ 169 रन का लक्ष्य रखा था. हालांकि युवराज की ये पारी अपनी टीम के लिए काफी साबित नहीं हुई और मुंबई ने इस मुकाबले में आखिरी ओवर में 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

हालांकि युवराज के फैंस के लिए ये पारी आईपीएल से पहले किसी खुशखबरी से कम नहीं है. युवराज इस सीजन में मुंबई इंडियन्स का हिस्सा हैं. हालांकि बोली के दौरान किसी भी टीम ने युवराज में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, पर बाद में मुंबई ने युवराज को 1 करोड़ बेस प्राइज में खरीद लिया.