भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मुकाबले खेलने के बाद ही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत को विश्वकप टीम में शामिल करने की बात कही जा रही है. रिषभ पंत को लेकर देश के कई दिग्गज लगातार बात कर रहे हैं. वहीं अब क्रिकेट जगत के बड़े दिग्गज और लिजेंड शेन वॉर्न ने भी कहा है कि वो इस युवा विकेटकीपर को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं.
हालांकि इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि इस बयान से उनका मतलब ये नहीं है कि एमएस धोनी की टीम से छुट्टी कर दी जाए. बल्कि वो चाहते हैं कि धोनी विश्वकप तक बतौर विकेटकीपर बने रहें जबकि पंत एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ के रूप में खेले. इतना ही नहीं वॉर्न ने रिषभ के लिए एक स्थान की सिफारिश कर दी है जो अब तक कोई और क्रिकेट विशेषज्ञ नहीं कर सका.
वॉर्न ने कहा है कि भारतीय टीम आगामी विश्वकप में रिषभ को बतौर सलामी बल्लेबाज़ इस्तेमाल कर सकती है, ये दिग्गज लेग स्पिनर चाहता है कि रिषभ भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करें.
इंडिया टुडे से बातचीत में वॉर्न ने कहा, 'ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या ऋषभ पंत को भारतीय टीम में खिला सकते हैं. मुझे लगता है कि धोनी और पंत दोनों खेल सकते हैं. मुझे ये समझ नहीं आता कि पंत को एक स्पेशलिस्ट बैट्समेन की तरह क्यों नहीं खिलाया जा सकता. वह शानदार हैं.'
वहीं पारी की शुरुआत पर वॉर्न बोले कि 'पंत, रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. मैं जानता हूं कि धवन एक बेहतरीन ओपनर हैं और उनका काम बेमिसाल है. लेकिन पंत और रोहित की जोड़ी भी भारत के लिए अच्छा कर सकती है. ये भारत की एक रणनीतिक चाल हो सकती है जो विरोधियों को हैरान कर सकती है.'
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने ये भी सलाह दी कि 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हो रही सीरीज़ में भारत पंत को इस क्रम में आज़मा सकता है.
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिड ओवर की सीरीज़ 24 फरवरी से शुरु होगी. जिसमें भारत 2 टी20 और 5 वनडे मुकाबले खेलेगा.