शास्त्री ने एक ट्वीट कर विलियमसन के मैच के मुश्किल समय में शांत रहने की तरीफ की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
शास्त्री ने ट्वीट किया, "घटनाओं को होता देख आपने जो धैर्य और प्रतिष्ठा दिखाई वो बेहतरीन थी. मैच के 48 घंटे बाद भी आपने जो शिष्टता तथा शांति दिखाई वह लाजवाब है. हम जानते हैं कि आपका एक हाथ विश्व कप पर ही है." मैच के बाद विलियमसन ने कहा था कि इंग्लैंड से बाउंड्रीज के आधार पर मात खाना, इस बात को पचाना काफी मुश्किल है. विलियमसन ने मैच के बाद कहा था, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस बात का जवाब देना पड़ेगा. जब दो टीमें यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करती हैं तब इस तरह की चीजों को पचा पाना आसान नहीं होता है, लेकिन यह ऐसा ही है. नियम शुरू से थे. किसी ने नहीं सोचा था कि बात यहां तक आएगी." न्यूजीलैंड इस बार लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन इस बार भी वह जीत हासिल नहीं कर सकी. पिछली बार 2015 विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी.पारी के दौरान विलियमसन के धैर्य को लेकर रवि शास्त्री ने की तारीफ, कहा- आपका एक हाथ वर्ल्ड कप पर ही है
ABP News Bureau | 17 Jul 2019 06:55 PM (IST)