Team India ODIs Result summary in 2024: साल 2024 में भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट काफी अच्छा रहा. जहां भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने में सफल रहा. लेकिन इसके अलावा साल 2024 में भारतीय टीम में कई बदलाव भी हुए. गौतम गंभीर के रूप में टीम इंडिया को नया हेड कोच मिला, जबकि रोहित शर्मा व्हाइट बॉल में टी20 छोड़कर सिर्फ वनडे के कप्तान रह गए. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि वनडे में भारतीय टीम के लिए साल 2024 कैसा रहा.
रोहित को कप्तानी के बोझ से मिली राहतटी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने व्हाइट बॉल क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया की टी20 की कप्तानी छोड़ दी और व्हाइट बॉल क्रिकेट में सिर्फ वनडे मैचों के कप्तान बनकर कप्तानी का बोझ हल्का कर लिया.
वनडे में भारत रहा वर्ल्ड नंबर वनसाल 2024 में वनडे में भारत की रैंकिंग शानदार रही. आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में भारत पहले नंबर पर रहा. पुरुषों की बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे, तीसरे और चौथे पोजीशन पर कब्जा किया. इसमें रोहित शर्मा दूसरे, शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर रहे.
2024 में वनडे सीरीज हारी भारतीय टीमसाल 2024 में टीम इंडिया ने सिर्फ एक वनडे सीरीज खेली है. ये वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ थी. जिसके लिए भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी. भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से 7 अगस्त तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. जिसमें दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा और दो वनडे मैच श्रीलंका ने जीते थे.
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.2 ओवर में 208 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जिसके चलते श्रीलंका यह मैच 32 रन से जीतने में सफल रहा. इसके बाद तीसरे वनडे में भी भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 26.1 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गया था. श्रीलंका तीसरा वनडे 110 रन से जीतने में सफल रहा था. भारत ने यह एकमात्र वनडे सीरीज 2-0 से गंवा दी थी.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS 3rd Test: एडिलेड के मुकाबले ब्रिसबेन में कैसी मिलेगी पिच? क्या टीम इंडिया कर पाएगी कमबैक