KL Rahul: केएल राहुल के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है. हालांकि, इस साल में वह कुछ महीनों चोटिल भी रहे थे, लेकिन चोट से उबरने के बाद केएल राहुल ने कमाल की वापसी की है. केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर अपने-आप को काफी बेहतर किया है, और अपनी कीपिंग स्किल्स में लगातार सुधार करते आए हैं. वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केएल राहुल ने ही विकेटकीपिंग की थी, और कमाल का प्रदर्शन किया था. केएल राहुल डीआरएस के मामले में भी काफी सही निर्णय लेते हैं. इन सबके अलावा केएल राहुल ने 2023 में काफी रन भी बनाए हैं.

केएल राहुल के लिए बेहतरीन रहा 2023

वनडे फॉर्मेट में केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में केएल राहुल तीसरे नंबर पर आ गए हैं.  केएल राहुल ने 2023 में खेले गए वनडे मैचों में कुल 1008 रन बनाए हैं, जो किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा एक कैलेंडर ईयर में बनाया गया तीसरा सबसे ज्यादा रन है. केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी के पांच कैलेंडर ईयर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

किस विकेटकीपर ने बनाए सबसे ज्यादा वनडे रन?

धोनी ने अपने करियर में साल 2005, 2006, 2007, 2011,  और 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जिसका रिकॉर्ड केएल राहुल ने तोड़ दिया है. हालांकि धोनी ने साल 2008 और 2009 में भी बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए थे, जिसका रिकॉर्ड केएल राहुल अभी तक नहीं तोड़ पाए हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं कि भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर किस साल में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:

1198 रन - महेंद्र सिंह धोनी - 2009

1097 रन - महेंद्र सिंह धोनी  - 2008

1008 रन - केएल राहुल - 2023

929 रन - महेंद्र सिंह धोनी  - 2007

895 रन - महेंद्र सिंह धोनी  - 2005

821 रन - महेंद्र सिंह धोनी  - 2006

788 रन - महेंद्र सिंह धोनी  - 2017

764 रन - महेंद्र सिंह धोनी  - 2011

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: 26 दिसंबर से शुरू होगा महामुकाबला; जानें आखिरी 3 बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत का ऐतिहासिक रिकॉर्ड