Virat Kohli and Anushka Sharma: पूरी दुनिया में लोग नए साल के आगमन को लेकर जश्न की तैयारियां में जुटे हुए हैं. ऐसे में कई क्रिकेटर नए साल को लेकर खास प्लान बनाया है. इन्हीं तैयारियां और प्लान के बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों इस वायरल तस्वीर में साल 2022 के आखिरी सूर्योदय को निहारते हुए नजर आ रहे हैं.


विराट ने शेयर की सूर्योदय की तस्वीर
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त नए साल के जश्न को लेकर अपनी पत्नी और बेटी वामिका के साथ दुबई में हैं. इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2022 के आखिरी सूर्योदय को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. विराट और अनुष्का के इस फोटो में उनकी बेटी वामिका भी नजर आ रही हैं जिसे कोहली गोद में लिए हुए हैं. विराट द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा और वो इस खूबसूरत पल का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं.


साल 2022 विराट के लिए रहा शानदार
विराट कोहली के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा. इस साल ही उन्होंने अपने शतकों का सूखा खत्म किया और अपने टी20 करियर का पहला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में लगाया. कोहली इस शतक के बाद से अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौटे. इस पारी के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐतिहासिक पारी खेली और टीम विजयी बनाया. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शतक लगाया था. यह उनके इंटरनेशनल करियर का 72वां शतक था. इस सेंचुरी के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ दिया और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: इस अफ्रीकी दिग्गज को नया कप्तान बना सकती है सनराइडर्ज हैदराबाद, जल्द हो सकता है एलान