IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक जड़कर यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे साइकिल में इतिहास रच दिया है. यशस्वी जायसवाल तीसरे साइकिल में दो शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. जायसवाल ने डब्लूटीसी के तीसरे साइकिल में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा और उस्मान खवाजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है. ये सभी दिग्गज खिलाड़ी डब्लूटीसी के तीसरे साइकिल में सिर्फ 1-1 शतक ही लगा पाए हैं.


इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने काफी संभलकर शुरुआत की. हालांकि एक बार क्रीज पर सेट होने के बाद जायसवाल ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. तेज तर्रार तेवर दिखाते हुए यशस्वी जायसवाल ने छक्के के साथ शतक पूरा किया. पहले दिन टी ब्रेक होने तक यशस्वी जायसवाल 185 गेंद में 125 रन बनाकर नाबाद हैं. जायसवाल की पारी में 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे हैं. जायसवाल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में भी 80 रन बनाए थे. जायसवाल ने उस वक्त कहा था कि वो अपना नेचुरल गेम खेलना चाहते हैं और उन्हें शतक से चूकने का मलाल नहीं है. हालांकि दूसरे ही टेस्ट में वो भारतीय जमीन पर पहला शतक लगाने में कामयाब हो गए हैं.


पिछले साल किया डेब्यू


पिछले साल आईपीएल की शानदार परफॉर्मेंस के बाद यशस्वी जायसवाल को भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. जायसवाल ने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर शानदार आगाज किया. छठा टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने अभी तक करीब 60 के औसत से 536 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल दो शतक के अलावा दो फिफ्टी लगाने में भी कामयाब रहे हैं. जायसवाल जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतरीन ओपनर बनने की काबिलियत रखते हैं.