Yashasvi Jaiswal On MS Dhoni: भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में 2 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें एक नाम यशस्वी जायसवाल जबकि दूसरा नाम ऋतुराज गायकवाड़ का शामिल है. दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. यशस्वी जायसवाल ने अब महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने पहले अनुभव को साझा किया है, जिसमें वह उन्हें सिर्फ देखते रह गए थे.
महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोविंग सिर्फ फैंस के बीच ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों में भी देखने को मिलती है. इसी कारण आईपीएल में जब भी चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खत्म होता था, तो कई युवा खिलाड़ी धोनी के साथ बातचीत करते हुए दिखाई देते थे. अब इसी पर यशस्वी जायसवाल ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ बीसीसीआई की तरफ से जारी एक वीडियो क्लिप में बताया कि कैसे वह धोनी के सामने कुछ भी नहीं बोल पाए थे.
यशस्वी ने कहा कि जब मैं पहली बार धोनी सर से मिला तो मैं पूरी तरह से चुप सा हो गया था. मैने उनसे नमस्ते सर कहा और उस समय मेरे शरीर के रोंगटे खड़े हो गए थे. उन्हें देखना सौभाग्य से कम नहीं है, अभी भी बात करते हुए मेरे पास इस चीज के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. मैं उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहता हूं ताकि ढेर सारा ज्ञान मिल सके.
यशस्वी ने आईपीएल 2023 में दिखाया था बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन
आईपीएल का 16वां सीजन यशस्वी जायसवाल के लिए अभी तक के उनके करियर का सबसे शानदार सीजन कहा जा सकता है. यशस्वी ने 14 मैचों में 48.08 के औसत से कुल 625 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतकीय पारी के अलावा 5 अर्धशतक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
क्या टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ सही नहीं? इसलिए खड़े हो रहे हैं सवाल