भारत के अंडर 19 टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अंडर 19 वर्ल्ड कप में तो बेहतरीन फॉर्म में थे ही तो वहीं आज भी उनका फॉर्म लगातार बरकरार है. यशस्वी ने मुंबई के अंडर 23 मैच के सीके नायडू ट्रॉफी में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. दूसरे दिन लंच तक पुडुचेरी के खिलाफ जायसवाल ने 125 रन बना दिए थे जहां टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना लिए थे. इसके जवाब में पुडुचेरी ने 206 रन बनाए.


बता दें कि मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाई. इसके बाद वर्ल्ड कप खत्म होते ही वो अंडर 23 गेम खेलने के लिए राजी हो गए. वर्ल्ड कप में जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था जहां उन्होंने 88, 105, 62, 57, 29 और 59 रनों की पारी खेली थी.

उन्होंने 185 रनों की पारी खेली और संतोष कुमारण एस ने उन्हें आउट कर दिया. इससे पहले वो 19 चौके और 1 छक्का लगा चुके थे.

बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले ही जायसवाल की कहानियां सभी को पता थी जहां उनके संघर्ष को लेकर उन्हें जाना जाता था. वो टेंट में रहे, पानी पुरी बेचा और अंत में वर्ल्ड कप में मैन ऑफ दी सीरीज भी चुने गए.