World Test Championship Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम के WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी हद तक अहमदाबाद टेस्ट पर टिक गई है. अगर भारतीय टीम अहमदाबाद में होने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट जीत लेती है तो वह सीधे-सीधे WTC फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से ही होगा. लेकिन अगर भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट हार जाती है तब क्या होगा? जानिए...
अहमदाबाद टेस्ट में हारने या इस टेस्ट के ड्रॉ होने की स्थिति में भारतीय टीम के WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर टिकी रहेगी. दरअसल, श्रीलंका की टीम भी WTC फाइनल खेलने की दौड़ में शामिल है. अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हरा देती है तो वह WTC फाइनल की रेस में भारत को पछाड़ देगी.
श्रीलंका के 2-0 से नहीं जीतने की करनी होगी दुआअगर भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट हारती है या यह मैच ड्रॉ भी हो जाता है तो उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के 2-0 से न जीतने की दुआ करनी होगी. वैसे, श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना आसान नहीं होगा क्योंकि हाल ही में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को टेस्ट मैच में शिकस्त दी है.
श्रीलंका के लिए आसान नहीं है न्यूजीलैंड को हरानान्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के मुकाबले टेस्ट क्रिकेट में काफी मजबूत है और फिर यह टेस्ट सीरीज भी न्यूजीलैंड में ही खेली जानी है. ऐसे में श्रीलंका का यहां 2-0 से जीतना असंभव सा है. इसका मतलब साफ है कि अहमदाबाद टेस्ट हारने पर भी भारतीय टीम को WTC फाइनल खेलने में कोई मुश्किल नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें...