Duleep Trophy 2023-24, Wriddhiman Saha: दिलीप ट्रॉफी 2023-24 की शुरुआत 28 जून, बुधवार से होगी. इस ट्रॉफी के साथ भारतीय घरेलू सत्र 2023-24 की भी शुरुआत होगी. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने इस ट्रॉफी का हिस्सा बनने से मान कर दिया है. ईस्ट जोन सिलेक्शन कमेटी के एक मेंबर ने इस बात का खुलासा किया रिद्धिमान साहा इस बार दिलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे. साहा का ट्रॉफी न खेलने के पीछे बड़ा ही शानदार कारण है. 


न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन वेस्टइंडीज़ दौरे के चलते दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इसी वजह से रिद्धिमान साहा को घरेलू टूर्नामेंट के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन साहा ने ये कहते हुए टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया कि वो यंग खिलाड़ियों की जगह नहीं घेरेंगे. 


ईस्ट जोन चयन समिति के मेंबर ने बताया, “रिद्धिमान साहा ने कहा कि दलीप ट्रॉफी भारतीय दावेदारों के लिए है. अगर मैं कभी इंडिया के लिए नहीं खेलूंगा, तो किसी युवा खिलाड़ी को जगह बनाने से रोकने का कोई मतलब नहीं होगा.”


भारत के लिए खेले हैं टेस्ट और वनडे


साहा भारत के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेल चुके हैं. साहा को खासकर टेस्ट के लिए चुना गया था, लेकिन अब टीम के प्लान से उन्हें दूर कर दिया गया है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर, 2021 में खेला था. वहीं, आखिरी वनडे मैच साहा ने नवंबर, 2014 में खेला था. 


आईपीएल 2023 में ऐसा रहा प्रदर्शन


हाल ही में गुज़रे आईपीएल 2023 में 38 वर्षीय रिद्धिमान साहा गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. सीज़न के 17 मैचों में उन्होंने 23.19 की औसत और 129.27 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 81 रनों का रहा था. 


वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो साहा अब तक 161 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 136 पारियों में उन्होंने 24.98 की औसत और 128.05 के स्ट्राइक रेट से 2798 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. 


 


ये भी पढें...


IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर होगी उमरान मलिक की वापसी! अर्शदीप सिंह को मिलेगी टेस्ट टीम में जगह