How can RCB qualify for WPL 2025 Playoffs: विमेंस प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन की शुरुआत अच्छे तरीके से की थी. स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने शुरूआती 2 मैच जीते. सीजन के अपने तीसरे मैच में उसे हार मिली, इसके बाद तो टीम जीत के लिए तरस गई है. आरसीबी अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 9 विकेट से हारी है, जिसके बाद उसकी नेट रन रेट और भी ज्यादा खराब हो गई. हालांकि टीम अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है. चलिए आपको समझाते हैं कि कैसे आरसीबी टॉप 3 में रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
आरसीबी के विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के सफर की बात करें तो पहला मैच उसने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया था. अपने दूसरे मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया. इसके बाद उसे मुंबई इंडियंस, यूपी वारियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने हराया. अपना लगातार चौथा मैच हारने के बाद आरसीबी अंक तालिका में चौथे पायदान पर आ गई है. आरसीबी के 4 अंक हैं और उसके नेट रन रेट माइनस (-0.244) में है.
आरसीबी की WPL 2025 प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ग्रुप स्टेज में सभी टीमें 8 मैच खेलेंगी. आरसीबी के 2 मैच बचे हुए हैं. उसे पहले 8 मार्च को यूपी वारियर्स के खिलाफ खेलना है. दूसरा और अंतिम मैच उसका मुंबई इंडियंस के खिलाफ है. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए सबसे पहले तो उसे इन दोनों मैचों को जीतना जरुरी है.
आरसीबी अगर दोनों मैच जीतती है तो उसके 8 अंक हो जाएंगे. उसे अपनी नेट रन रेट भी सुधारनी होगी, उसके लिए उसे बड़ी जीतों की दरकार होगी. ऐसे में यूपी, गुजरात, मुंबई के मैचों के नतीजें भी उसकी संभावनाओं पर असर डालेंगे. अगर आरसीबी एक मैच हार गई तो वह विमेंस प्रीमियर लीग की प्लेऑफ रेस से बाहर ही हो जाएगी.
आरसीबी को चाहिए
गुजरात जायंट्स अपने दोनों मैच हार जाए. ऐसे में उसके 6 अंक ही रहेंगे. मुंबई इंडियंस यूपी और गुजरात को हराकर 10 अंक करें, वह क्वालीफाई कर जाएगा. अब आरसीबी दोनों मैच जीतकर 8 अंक करे. ऐसे में यूपी के 4 ही अंक रह जाएंगे. इस स्थिति में आरसीबी टॉप 3 में आ जाएगी और क्वालीफाई कर लेगी.
WPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में अभी सिर्फ एक ही टीम ने प्लेऑफ के लिए अपना स्थान पक्का किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने 5 जीत के साथ 10 अंक बना लिए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अभी अन्य 4 टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं.