WPL 2024 Final RCB vs DC: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के रूप में दो फाइनलिस्ट मिलीं. दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर रहते हुए डायरेक्ट फाइनल में जगह पक्की की. जबकि, तीसरे नंबर पर रहने वाली आरसीबी एलिमिनेटर में दूसरे नंबर की मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में पहुंची. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 मार्च, रविवार को खेला जाएगा. 


खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. फाइनल को लेकर फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि आरसीबी की पुरुष टीम जो काम 16 सालों से नहीं कर पाई, वो काम महिला टीम दूसरे साल या दूसरे सीज़न कर दे. 


यानी फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि पुरुषों से पहले आरसीबी की महिला टीम खिताब जीत जाए. आरसीबी और दिल्ली के बीच होने वाला खिताबी मुकाबला देखने के लिहाज से काफी दिलचस्प होगा. एक तरफ टूर्नामेंट में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स होगी और दूसरी तरफ बड़े फैनबेस वाली आरसीबी होगी. लीग स्टेज में दिल्ली ने 8 में से 6 में जीत दर्ज की थी, जबकि आरसीबी की टीम 8 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी थी. 


एक दूसरे के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड 


इस सीज़न दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. दोनों के बीच खेले गए सीज़न के पहले लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे लीग मैच में दिल्ली ने आरसीबी को करीब जाकर 1 रन से शिकस्त दी थी. ऐसे में आरसीबी के लिए फाइनल में दिल्ली की चुनौती आसान नहीं होगी. 


वहीं आरसीबी ने पिछले दो मैचों में लगातार डिफेंडिंग चैंपियंस रही मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी और खुद के लिए फाइनल के दरवाज़े खोले. ऐसे में दिल्ली के लिए भी आरसीबी को हराना इतना आसान नहीं होगा. 


 


ये भी पढे़ं...


AFG vs IRE: आयरलैंड ने अफगानियों को किया 'पंक्चर', पहले टी20 बड़े मार्जिन से दी शिकस्त