Women's Premier League: वूमेन्स प्रीमियर लीग के अगले सीज़न की तैयारियां शुरू हो चुकी है. वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल का पहला सीज़न 2023 की शुरुआत में खेला गया, जो काफी सफलतापूर्वक खत्म हुआ था. अब बारी दूसरे सीज़न के लिए है, जिसके लिए टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी डब्लूपीएल की दो टीमों दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स ने अगले सीज़न के लिए रिटेन और रिलीज़ किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. आइए हम आपको बताते हैं कि इन दोनों ने अपने किन-किन पुराने खिलाड़ियों को अगले सीज़न के लिए भी टीम में रखा है, और किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है.


किस टीम ने किसे रखा और किसे छोड़ा


दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु


दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस


गुजरात जायंट्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवेर


गुजरात जायंट्स द्वारा रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: एनाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम, हर्ले गाला, किम गार्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, पारुनिका सिसौदिया, सब्बीनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा


इन दोनों टीमों द्वारा रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों को अगले सीज़न के लिए होने वाले ऑक्शन में शामिल किया जाएगा. ऐसे में दिल्ली और गुजरात की टीम ऑक्शन में अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों के लिए भी बोली लगा सकती है. हालांकि, अब देखना होगा कि रिलीज़ किए हुए खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा बोली किस खिलाड़ी के नाम पर लगती है.


आपको बता दें कि वूमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के अलावा तीन और टीमें थी, जिनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स की टीम शामिल थी. महिला आईपीएल के पहले सीज़न में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम फाइनल में पहुंची थी, और हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में खेलने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम पर किया था.


यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की टेंशन हुई खत्म, नंबर-4 के लिए मिला युवराज सिंह से भी अच्छा बल्लेबाज!