WPL 2023 Eliminator: वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मैच 26 मार्च 2023 यानी रविवार को खेला जाएगा. महिला आईपीएल का पहला फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग स्टेज में नंबर वन बनकर सीधा फाइनल में चली गई थी, जबकि मुंबई इंडियंस को यूपी वारियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ा. मुंबई ने यूपी को एलिमिनेटर मैच में 72 रनों से हराकर महिला आईपीएल के फाइनल में एक ग्रैंड एंट्री की है. मुंबई के इस जीत की कहानी उनके गेंदबाजी कोच और भारतीय टीम की पूर्व गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सुनाई है. झूलन ने बताया कि कैसे मुंबई ने शुरू से यूपी पर दबाव बनाकर रखा, जिसका नतीजा उनकी इस शानदार जीत के साथ निकला.


महिला आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की थी और शुरुआत में ही याष्किा भाटिया ने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी, जिसके बाद नेट सीवर ब्रंट ने एक बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को 180 रनों के पार पहुंचा दिया. मुंबई की इस जीत के बारे में बात करते थे झूलन ने बताया कि, "याष्किा ने हमें एक पॉजिटिव स्टार्ट दिया और जिस तरह से उन्होंने पारी की शुरुआत की, उससे हमें एक पॉजिटिव मूमेंटम मिला और फिर उसे नेट ने आगे बढ़ाया. नेट के बारे में सबसे अच्छी चीज यह थी कि, उन्होंने अंत तक खेला और टीम को एक बड़े स्कोर तक लेकर गई. हम सभी जानते हैं कि नेट दुनिया की सबसे अच्छी और ऑलराउंडर्स में से एक हैं और इसलिए वो जानती है कि उन्हें क्या करना है. उन्होंने ऐसा अपने देश के लिए कई बार किया है. उसके बाद नेट ने हमारी कप्तान हरमन के साथ भी एक छोटी पार्टनरशिप की, और उसके बाद अमेलिया ने भी पहली गेंद से स्ट्राइक रोटेट करना और बाउंड्री खोजने की तलाश शुरू कर दी थी. इसके अलावा आपको पूजा के योगदान को भी नहीं बोलना चाहिए उन्होंने एक छोटी और तेज पारी खेलकर टीम को 180 रनों के आगे पहुंचाया, जिससे विपक्षी टीम के ऊपर थोड़ा ज्यादा दबाव पड़ गया."


झूलन ने बताई जीत की कहानी


झूलन ने इसके बाद गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि, "गेंदबाजों ने भी इस विकेट पर बहुत बढ़िया गेंदबाजी की. उन्होंने सीधी गेंद फेंकी और हमेशा गेंद को सही जगह पर पटका. इसके अलावा वोंगी ने आज एक स्पेशल परफॉर्मेंस दी और उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक भी हासिल की. आज जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रही थी, उसे देखने में काफी अच्छा लग रहा था. वोंगी के बारे में सबसे अच्छी चीज है कि जिस तरह से वह कल तैयारी कर रही थी, उन्होंने वैसा ही आज मैदान पर डिलीवर करके भी दिखाया. लिहाजा, प्रोसेस सही था, सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, साइका ने भी पहला ओवर बहुत बढ़िया फेंका जिसमें उन्होंने मेडन विकेट लिया. उसके बाद नेट, हेली सभी ने अच्छी गेंदबाजी की तो यह ओवरऑल एक शानदार प्रदर्शन था."



झूलन ने बताया कि, "उन्हें आज सबसे अच्छी चीज लगी कि उनकी टीम ने विपक्षियों को ऑल आउट किया. उन्होंने कहा कि अगर आप पहले सीजन में ही नॉकआउट स्टेज तक जाते हैं, तो यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पहला सीजन हमेशा ही स्पेशल होता है और अब हम फाइनल खेलने जा रहे हैं जो और भी स्पेशल है. जो भी उस दिन दबाव को बेहतर तरीके से झेल पाएगा, वहीं उस मैच को जीत पाएगा. इसके बाद झूलन ने महिला क्रिकेट को मिलने वाले सपोर्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि महिला आईपीएल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है कि लोग महिला क्रिकेट को भी इतना पसंद करने लगे हैं इतना ज्यादा क्राउड स्टेडियम में आने लगा है, और महिला क्रिकेटर को सपोर्ट कर रहा है ऐसा पहले नहीं होता था. यह वूमेंस प्रीमियर लीग की खूबसूरती है." 


हमें इतने भरे हुए ग्राउंड में खेलने की आदत नहीं थी, "यह हमारे लिए नया है और इसलिए लड़कियों को भी एक नया अनुभव मिल रहा है. इसके बाद झूलन ने फाइनल की तैयारी को लेकर कहा कि, मुझे उम्मीद है कि हम फाइनल की तैयारी भी वैसे ही करेंगे जैसे हमने पूरे सीजन में हर मैच की तैयारी की है. हम किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहते, हम हमेशा कोशिश करते हैं कि हर दिन कोई नया खिलाड़ी आकर अच्छा प्रदर्शन करें और मैच में जीत दिलाए."


यह भी पढ़ें: यूपी को हराकर महिला आईपीएल के फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस,  जानें कप्तान हरमनप्रीत ने किस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय