इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी-मार्च में खेली गई सीरीज में इंडिया को 1-3 से जीत दिलाने में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी. सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेब्यू करने वाले लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने तीन मैचों में 27 विकेट लिए. लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले महीने खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ेगा.


दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल को टीम में रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. लेकिन अब फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड सीरीज के लिए जडेजा की टीम में वापसी हो चुकी है. जडेजा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए प्लेइंग 11 में उनकी जगह तय मानी जा रही है.


अक्षर पटेल ने इस बात को स्वीकार किया है कि फाइनल मुकाबले में प्लेइंग 11 में उन्हें जगह नहीं मिलेगी. पटेल ने कहा, ''अश्विन और जडेजा की जोड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मेरे लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना बेहद मुश्किल होने वाला है. 


अक्षर पटेल को इसलिए मिली कामयाबी


अक्षर ने हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ मिली कामयाबी का राज खोला है. पटेल ने कहा, "अगर इंग्लिश बल्लेबाजों को संदेह होता है, भले ही गेंद स्पिन हो या नहीं, वो बस स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलना शुरू कर देते हैं. वो मेरे हाथ की गेंद को पढ़ नहीं पाए थे उसके बजाय उन्होंने यह देखा कि गेंद कहां टप्पा खा रही है."


अक्षर पटेल फिलहाल टीम इंडिया के कैंप के साथ मुंबई में हैं और इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी कर रहे हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए 2 जून को रवाना होगी. इंग्लैंड में टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अलावा पांच टेस्ट मैच भी खेलेगी.


क्या भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज में होगा बदलाव? ईसीबी ने दिया यह बयान