इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग में 4 में से तीन मुकाबले जीतकर दूसरे पायदान पर है. अगर ऑस्ट्रेलिया आज इंडिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह वर्ल्ड कप सुपर लीग में भी पहले पायदान पर काबिज हो जाएगी.


इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप सुपर लीग में सबसे पहले अपने अभियान की शुरुआत की. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग के 6 में से तीन मुकाबले जीतकर पहले पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने भी तीन मैचों में जीत दर्ज की है लेकिन इंग्लैंड का नेट रन रेट अधिक है. ऑस्ट्रेलिया अगर आज जीत जाती है तो यह वर्ल्ड कप सुपर लीग में उसकी चौथी जीत होगी और वह सबसे आगे निकल जाएगी.


पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग में 20 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि जिम्बॉब्वे और आयरलैंड एक-एक जीत के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. वर्ल्ड कप सुपर लीग का मुकाबला खेलने वाली टीम इंडिया ही एक ऐसी टीम है जिसे अपने खाता खोलना बाकी है.


क्यों महत्वपूर्ण है वर्ल्ड कप सुपर लीग


वर्ल्ड कप सुपर लीग की टॉप 7 टीमों को 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिलेगी. वर्ल्ड कप सुपर लीग में एक मैच में जीत दर्ज करने पर 10 प्वाइंट्स मिलते हैं. हालांकि वर्ल्ड कप सुपर लीग के दौरान खेली जा रही एक सीरीज में अधिकतम तीन मैचों के प्वाइंट्स ही काउंट किए जाते हैं.


टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप सुपर लीग हालांकि चिंता का विषय नहीं हैं. 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत की धरती पर हो रहा है, इसलिए टीम इंडिया को मेजबान होने के नाते 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी.


IND Vs AUS 2nd ODI Playing XI: टीम इंडिया में हो सकते हैं दो बदलाव, इस खिलाड़ी की छुट्टी होना तय