India Reached World Cup 2023 Final: 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. लीग स्टेज के सभी 9 मैच जीतने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से धूल चटाई. इस तरह टीम इंडिया का 2023 विश्व कप में विजयी रथ जारी रहा. भारतीय टीम इस विश्व कप में लगातार 10 मैच जीत चुकी है. अब उम्मीद है कि टीम इंडिया अहमदाबाद में दमखम दिखाएगी और तीसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करेगी. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 227 रनों पर ढेर हो गई. भारत की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर. 


विराट कोहली ने वनडे करियर का अपना 50वां शतक जड़ा. किंग कोहली ने 117 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. इसके बाद मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया. पूरे देश में भारत की इस जीत का जश्न चल रहा है. 


भारतीय टीम चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची


भारतीय टीम चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, जिसमें दो बार उसने खिताब भी अपने नाम किया है. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2015 औप वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. वहीं, वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर टीम इंडिया बाहर हो गई थी. बहरहाल, इस बार रोहित शर्मा के अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम 12 साल दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बन पाती है या नहीं. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें-


IND vs NZ: चौथी बार भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में किया प्रवेश, विराट और शमी रहे सेमीफाइनल में जीत के हीरो