ODI World Cup 2023: टीम इंडिया को इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. यह विश्व कप भारत में ही अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच होने वाला है. भारतीय टीम ने इस मेगा इवेंट के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि वर्ल्ड कप में भारत किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी अभी ये साफ नहीं है. क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी20 इंटरनेशनल में दो धमाल मचा चुके हैं पर वनडे फॉर्मेट में उन्हें खुद को साबित करना बाकि है. ऐसे में आज हम आपको उन तीन भारतीय प्लेयर के बारे में बताएंगे जिनके लिए विश्व कप से पहले वनडे मुकाबले अग्निपरीक्षा जैसी होगी.

हार्दिक पांड्याभारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उपक्प्तान बनाया गया है. पांड्या टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं. हालांकि उन्हें वनडे फॉर्मेट में खुद को साबित करना अभी बाकि है. पांड्या के वनडे करियर को देखें तो उन्होंने भारत के लिए अबतक 66 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1386 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 8 अर्धशतक लगाया है हालांकि वह वनडे में अभी तक शतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में वनडे फॉर्मेट में उन्हें खुद को वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करना होगा.

सूर्यकुमार यादवभारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 फॉर्मेट के दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. उनका तोड़ टी20 में अभीतक किसी टीम के गेंदबाज नहीं निकाल पाए हैं. हालांकि टी20 की तरह सूर्या वनडे में उतने प्रभावी साबित नहीं हो पाए हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर भी सूर्या ने टी20 में कमाल की बल्लेबाजी की थी पर वनडे मैचों में वह ज्यादा रन नहीं बना पाए थे. ऐसे में विश्व कप से पहले उनके लिए वनडे फॉर्मेट में खुद को साबित करना होगा. यह उनके लिए बड़ी अग्निपरीक्षा होगी.

उमरान मलिकभारतीय टीम के युवा स्पीड गन उमरान मलिक को वनडे वर्ल्ड कप के टीम का हिस्सा लगभग माना जा रहा है. उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी तेज तर्रार गेंदों से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. हालांकि अभी उनके पास गेंदबाजी का उतना अनुभव नहीं है ऐसे में वह खुद को विश्व कप से पहले परिपक्व कर इस फॉर्मेट में और बेहतर होना चाहेंगे. उमरान अभीतक वनडे में 5 मुकाबले भारत के लिए खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs SL: भारत दौरे के लिए कोलंबो से रवाना हुई श्रीलंकाई टीम, देखें तस्वीरें